Exynos 9820 SoC के साथ Samsung Galaxy S10 हुआ स्पॉट, जानें संभावित फीचर्स 

Exynos 9820 SoC के साथ Samsung Galaxy S10 हुआ स्पॉट, जानें संभावित फीचर्स 

Manmohan Prajapati
Update: 2019-01-21 10:36 GMT
Exynos 9820 SoC के साथ Samsung Galaxy S10 हुआ स्पॉट, जानें संभावित फीचर्स 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung के प्रीमियम हैंडसेट Galaxy S10 को लेकर लगातार लीक जानकारी सामने आ रही हैं। बता दें कि हाल ही में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने पुष्टि कर दी है। इस फोन को एक इवेंट के दौरान 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को तीन वेरिएंट Galaxy S10E, Galaxy S10 और Galaxy S10+ में पेश किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले एक बार फिर इस फोन की जानकारी लीक हुई है। हाल ही में इस फोन का Exynos वेरिएंट गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। 

मैक्सिमम क्लॉक्ड स्पीड
लीक के अनुसार ये स्मार्टफोन Samsung’s Exynos 9820 SoC के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा इसकी मैक्सिमम क्लॉक्ड स्पीड 1.95GHz होगी। खबरों के ​अनुसार Galaxy S10E, Galaxy S10 और Galaxy S10+ अमरीका में आने वाले यह पहले स्मार्टफोन होंगे जो स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे। लीक के मुताबिक Samsung Galaxy S10E के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जबकि Galaxy S10 और Galaxy S10+ के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है।

प्लेटफार्म 
इस स्मार्टफोन एंड्रॉइड पाई पर काम करेगा, इसमें 6GB रैम दी जाएगी। इसको सिंगल कोल टेस्ट में 4,382 और मल्टी कोर टेस्ट में 9,570 का स्कोर मिला है। इस स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन चिपसेट स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 3,413 और मल्टी कोर टेस्ट में 10,256 का स्कोर मिला है। 

डिस्प्ले
बता दें कि पिछले लीक के अनुसार Samsung Galaxy S10 में 6.1 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। इसके टॉप और बॉटम में पतले बैजेल्स दिए जाएंगे। इसके एंट्री लेवल वेरियंट Galaxy S10 E में 5.8 इंच की स्क्रीन होगी, वहीं हाई-एंड वेरियंट Galaxy S10+ में 6.4 इंच की कर्व्ड Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। 

पिछले दिनों इवन ब्लास नाम के एक टिप्सटर ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था। लीक जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन्स में पंच-होल डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं इसके एंट्री लेवल वेरियंट Galaxy S10 E में फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन के अंदर दिया जा सकता है। 
 

Similar News