5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung का ये नया Tab

5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung का ये नया Tab

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-09 05:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया का इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung ने अपना A सीरीज का नया Tab इंडिया में लॉन्च कर दिया। 2015 में Samsung ने Galaxy Tab A (2015) लॉन्च किया था और इसके 2 साल बाद कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन Galaxy Tab A (2017) लॉन्च किया है। इसके दोनों वर्जन को कंपेयर किया जाए तो नए मॉडल में कैमरा और बैटरी पॉवर को छोड़कर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। 

Galaxy Tab A 8.0 में क्या है खास ? 

Samsung Galaxy Tab A (2017) में 8 इंच का WXGA डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1.4GHz Quad-Core प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 2Gb की रैम और 16Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरुरत पड़ने पर आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256Gb तक बढ़ा सकते हैं। 

इस Tab के कैमरे की बात करें तो इसके कैमरे में पुराने मॉडल से थोड़ा बदला गया है। नए मॉडल में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं पुराने मॉडल में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था।  

Samsung का ये नया tab पूरी तरह से 4G LTE सपोर्टेड डिवाइस है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिस वजह से ये पुराने मॉडल से थोड़ा मोटा और वजनदार है। इस tab का वजन 364 ग्राम है। इसके साथ ही इस Tab में स्मार्ट व्यू सिस्टम है, जिससे वायरलैस तरीके से ही टैलीविजन से कनेक्ट किया जा सकता ह

टैब की क्या कीमत ? 

Samsung Galaxy Tab A (2017) को कंपनी ने 17,990 रुपए में लॉन्च किया है। इस tab में एंड्रायड 7.1 नोगाट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस Tab को कंपनी ने ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में उतारा है और 10 अक्टूबर से ये Tab सेलिंग के लिए शुरू हो गया है। 

Similar News