Samsung ने भारत में लॉन्च की दुनिया की पहली 8K QLED टीवी, जानें कीमत

Samsung ने भारत में लॉन्च की दुनिया की पहली 8K QLED टीवी, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-06-05 08:04 GMT
Samsung ने भारत में लॉन्च की दुनिया की पहली 8K QLED टीवी, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। द​क्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने भारत में दुनिया की पहली QLED 8K टीवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस टीवी को चार साइज 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच, 98 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है। इस टीवी की खासियत इसका 8K रेजॉल्यूशन, 8K AI अपस्केलिंग, क्वांटम प्रोसेसर 8K और क्वांटम HDR है, जो कि आपके कम रेज्यूलेशन वाले वीडियो को में 8K में कनवर्ट करके दिखाता है। 

Samsungने इस टीवी में AI तकनीक का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि इसमें 3.3 करोड़ पिक्सल है। रेजोल्यूशन के मामले में 4K UHD टीवी से 4 गुना ज्यादा और फुल HD टीवी से 16 गुना ज्यादा रेजोल्यूशन प्रोवाइड करती है। इस टीवी में BixBy वॉइस सपोर्ट के साथ ही गूगल असिस्टेंट का सपोट भी मिलेगा।


 

Tags:    

Similar News