Samsung नया मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M10s जल्द कर सकती है लॉन्च!

Samsung नया मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M10s जल्द कर सकती है लॉन्च!

Manmohan Prajapati
Update: 2019-08-12 03:30 GMT
Samsung नया मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy M10s जल्द कर सकती है लॉन्च!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अपना लेटेस्ट मिड रेंज फोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस फोन को Galaxy M10s नाम दिया जा सकता है। हाल ही में बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर इस फोन को देखा गया है। यहां  Samsung SM-M107F की लिस्टिंग में इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं। आपको बता दें कि Galaxy M10 पहले से मार्केट में मौजूद है, जिसकी शुरुआती कीमत 7,990 रुपए है। नए फोन में क्या होगा खास आइए जानते हैं...

संभावित स्पेसिफिकेशन
Samsung M10s को Samsung M10 का अपडेट वेरियंट माना जा रहा है। इस फोन में 6.2 इंच के इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी जाएगी। वहीं पावर के लिए इस फोन में 3,400mAh की बैटरी मिल सकती है। नए फोन में 3 जीबी रैम के साथ Exynos 7885 प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि नए स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल Samsung की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, Samsung SM-M107F ऐंड्रॉयड पाई पर आधारित नए वन यूआई पर रन करेगा। गीकबेंच पर इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 1217 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3,324 पॉइंट्स मिले हैं। 

Galaxy M10 स्पेसिफिकेशन

Galaxy M10 में 6.2 इंच की Infinity-V डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720×1520 पिक्सल्स का रेज्यूलेशन देती है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें प्राइमरी 13MP व सेकंडरी 5MP का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है। 

फोन 2GB रैम के साथ 16 GB स्टोरेड और 3GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy M10 में Samsung Experience 9.5 UX है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है। इस फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में डुअल 4G VOLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, GPS और ग्लोनास कनेक्टिविटी फीचर है। 

Tags:    

Similar News