प्रमोशनल वीडियो में दिखा सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन, रेंडर इमेज भी लीक

प्रमोशनल वीडियो में दिखा सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन, रेंडर इमेज भी लीक

Manmohan Prajapati
Update: 2019-02-02 05:29 GMT
प्रमोशनल वीडियो में दिखा सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन, रेंडर इमेज भी लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन लंबे समय से चर्चा में है। बता दें कि इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी पुष्टि कर चुकी है। इस फोन को एक इवेंट के दौरान 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में सैमसंग की ऑफिशियल वीडियो में फोल्डेबल स्मार्टफोन को देखा गया है। इस फोन को कंपनी ने अपने नए प्रोमोशनल एड में अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में दिखाया है। बता दें कि samsung ने इस फोन को सबसे पहले नवंबर में हुई डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2018 में पेश किया था। 

वीडियो में अन्य डिवाइस भी
करीब 1 मिनट के प्रमोशनल एड वीडियो को Samsung Vietnam ने आने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के लिए रिलीज किया है। हालांकि बाद में इस वीडियो को हटा दिया गया था। इस वीडियो में फोन को साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में कंपनी ने अपनी अन्य नई टेक्नोलॉजी को भी दिखाया है। इनमें ट्रांसपेरेंट विंडो डिस्प्ले के अलावा प्योर बेजल और नॉच लैस टैबलेट, इंटरेक्टिव शीशे, रोबॉट्स, फोल्डेबल स्मार्टफोन, पोर्टेबल मेडिकल स्कैनर और पावरफुल गेमिंग डिवाइस शामिल है।

Similar News