Sony ने लॉन्च किया 75 इंच का एंड्रॉयड टीवी, कीमत 4,49,900 रुपए

Sony ने लॉन्च किया 75 इंच का एंड्रॉयड टीवी, कीमत 4,49,900 रुपए

Manmohan Prajapati
Update: 2019-05-01 07:10 GMT
Sony ने लॉन्च किया 75 इंच का एंड्रॉयड टीवी, कीमत 4,49,900 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्‍गज इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Sony ने भारतीय बाजार में अपनी 75 इंच की 4K HDR एंड्रॉयड टीवी (KD-75X9500G) को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी को कंपनी ने X9500G सीरीज के तहत लॉन्च किया है। टीवी में ब्लैक कलर का फ्रेम और डार्क सिल्वर कलर का स्टैंड मिलता है। बात करें कीमत की तो भारत में Sony KD-75X9500G टीवी की कीमत 4,49,900 रुपए है। इसे टीवी को सोनी सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीदा जा सकता है। 

इस टीवी के बेजल और फ्रेम काफी पतले हैं। इसमें X-वाइड एंगल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो अल्ट्रा वाइड व्यू एंगल देता है। ऐसे में टीवी किसी भी एंगल से देखने पर कलर एक समान ही दिखता है।

फीचर्स
Sony ने इस टीवी में 75 इंच LED डिस्प्ले दिया है, जो कि 3840x2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन देता है। इसमें नेटफ्लिक्स मोड दिया गया है जो स्टूडियो क्वालिटी पिक्चर, विविड, स्टैंडर्ड, सिनेमा, गेम, ग्राफिक्स, फोटो, कस्टम, डॉल्बी विजन ब्राइट और डॉब्ली विजन डार्क जो फीचर्स प्रदान करता है।

यह टीवी एंड्रॉयड 8.0 ओरियो को सपोर्ट करती है। इस टीवी में X1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर है। कंपनी का दावा है कि यह इंटेलिजेंट प्रोसेसर पिक्चर में मौजूद हर ऑब्जेक्ट को पहचान कर उसकी डिटेलिंग और कंट्रास्ट को बढ़ा देता है, जिससे रियलस्टिक आउटपुट मिलता है। इसमें 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है।

Sony KD-75X9500G में साउंड के लिए दो ट्विटर्स दिए गए हैं, इसी के साथ इसमें बेस स्पीकर्स भी दिए गए हैं, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है। यह टीवी गूगल असिस्टेंट फीचर को सपोर्ट करता है साथ ही इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन भी है। इसके अलावा इस टीवी में  ब्लूटूथ 4.2 वर्जन, कनेक्टिविटी भी मिलती है।

Tags:    

Similar News