शानदार फीचर्स के साथ इंडिया आया Sony RX10 IV, कीमत कर देगी हैरान

शानदार फीचर्स के साथ इंडिया आया Sony RX10 IV, कीमत कर देगी हैरान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-11 05:30 GMT
शानदार फीचर्स के साथ इंडिया आया Sony RX10 IV, कीमत कर देगी हैरान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Sony ने अपनी साइबर-शॉट RX10 सीरीज को बढ़ाते हुए इंडिया में अपना नया कैमरा RX10 IV लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस कैमरे को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया था। इस कैमरे में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस में कंपनी ने सुपरजूम फंक्शन भी दिया है। 

Sony RX10 IV के फीचर्स :

कंपनी के मुताबिक, ये कैमरा दुनिया का सबसे तेज 0.3 सेकंड्स का हाई-स्पीड ऑटोफोकस (20.1 मेगापिक्सल) के साथ आता है, जिसमें 315 फोकल-लेन फेस डिटेक्शन AF पॉइंट्स हैं। इस कैमरे में 600mm लेंस दिया गया है, जो 25X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। कंपनी ने इस कैमरे को उन लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है, जो वीडियो और मूवीज़ बनाने का शौक रखते हैं। इस डिवाइस से आप 4K मूवीज़ या वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

इस कैमरे में जो LCD स्क्रीन दी गई है, वो मूवेबल है और ये "टच फोकस" या "टच पैड" फीचर्स के साथ आता है। इस कैमरे में ज्यादातर फीचर्स वही दिए गए हैं, जो RX10 III में दिए गए थे, लेकिन इस कैमरे को कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस कैमरे में कंपनी ने 24 फ्रेम पर सेकंड (FPS) का फीचर दिया है, जो AF से लैस है। 

Sony के नए कैमरे में "हाई डेंसिटी ट्रेकिंग AF" टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके साथ ही इसके शटर को कंपनी ने पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रखा है। हालांकि जरुरत पड़ने पर यूजर इसमें मैकेनिकल शटर मोड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

क्या है इस कैमरे की कीमत? 

Sony RX10 IV की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1,29,990 रुपए में लॉन्च किया है। इस कैमरे की बिक्री 14 अक्टूबर से शुरू होगी और इसे आप अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स और कई इलेक्ट्रॉनिक आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। 

Similar News