Honor 20i की बिक्री शुरू, इसमें है 32 मेगापिक्स्ल सेल्फी कैमरा

Honor 20i की बिक्री शुरू, इसमें है 32 मेगापिक्स्ल सेल्फी कैमरा

Manmohan Prajapati
Update: 2019-06-18 12:06 GMT
Honor 20i की बिक्री शुरू, इसमें है 32 मेगापिक्स्ल सेल्फी कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei के सब- ब्राण्ड Honor ने पिछले सप्ताह अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री मंगलवार से भारत में शुरु हो गई है। इस फोन का नाम है Honor 20i, जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। यह फोन 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है। Honor 20i को फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक रंग में बेचा जा रहा है। कंपनी के अनुसार Honor 20-सीरीज के फोन रिटेल स्टोर पर भी बेचे जाएंगे, हालांकि ऑफलाइन उपलब्धता की कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है। 

लॉन्च ऑफर्स
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Honor 20i खरीदने वाले ग्राहकों को बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा Honor 20i यूजर को Reliance Jio की ओर से 198 रुपए या 299 रुपए के रीचार्ज पर 2,200 रुपए का कैशबैक और 125 GB अतिरिक्त 4G डेटा मिलेगा।  
 
स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.21 इंच की फुल-एचडी+ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए इस फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर से लैस 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Honor 20i एंड्रॉयड पाई आधारित EMUI 9.0.1 पर चलता है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए माली जी51एमपी4 इंटिग्रेटेड है। पावर के लिए इस फोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Tags:    

Similar News