सेमसंग के नए हैंडसेट में मिल सकता है लो लाइट कैमरा मोड

सेमसंग के नए हैंडसेट में मिल सकता है लो लाइट कैमरा मोड

Manmohan Prajapati
Update: 2018-12-22 09:57 GMT
सेमसंग के नए हैंडसेट में मिल सकता है लो लाइट कैमरा मोड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने साल 2018 में एक से बढ़कर एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें लो बजट स्मार्टफोन के साथ प्रीमियम हैंडसेट भी शामिल ​रहे। इनमें दुनिया का पहला चार रियर कैमरे वाला हैंडसेट भी पेश किया गया। अब कंपनी एक ऐसे लो लाइट कैमरा मोड पर काम कर रही है। जिसके जरिए यूजर्स कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें ले पाएंगे। इस कैमरे का उपयोग कंपनी अपने आने वाले नए हैंडसेट में करेगी। 

ब्राइट नाइट
लो लाइट कैमरा मोड वाले इस नए फीचर को "ब्राइट नाइट" के नाम से जाना जाएगा। XDA डिवेलपर्स की वेबसाइट के मुताबिक इस कैमरे को गैलेक्सी S10 में पेश किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस नए फीचर को नए हैंडसेट के साथ MWC 2019 में पेश किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले हुवावे के स्मार्टफोन में भी "नाइट मोड" फीचर देखा जा चुका है। हालांकि Samsung ने इस फीचर की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

लीक स्पेसिफिकेशन
बता दें कि आने वाले गैलेक्सी S10 की लीक खबरें पहले ही आ चुकी हैं। एक रिपोर्ट्स के मुकाबिक इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें रेग्यूलर, प्लस और फ्लैट वर्जन मतलब कि बिना कर्व्ड स्क्रीन के लॉन्च किया जाएगा। इसमें Infinity O डिस्प्ले दी जाएगी जिसके टॉप कॉर्नर में डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा होगा।

Galaxy S10 में 6.1 इंच की स्क्रीन होगी। इसका प्लस वेरिएंट 6.4 इंच स्क्रीन वाला होगा, वहीं फ्लैट स्क्रीन वाला वर्जन 5.8 इंच का होगा। Galaxy S10 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। वहीं बात करें कैमरे की तो इसमें त्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके इलावा इस हैंडसेट को अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 128GB व 512GB वेरिएंट शामिल हो सकते हैं।  
 

Similar News