पंचहोल डिस्प्ले वाला Tecno Camon 12 Air भारत में लॉन्च, कीमत 9,999

पंचहोल डिस्प्ले वाला Tecno Camon 12 Air भारत में लॉन्च, कीमत 9,999

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-15 05:48 GMT
पंचहोल डिस्प्ले वाला Tecno Camon 12 Air भारत में लॉन्च, कीमत 9,999

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Camon 12 Air लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कंपनी ने पंचहोल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जिसे "डॉट इन डिस्प्ले" नाम दिया है। कंपनी का दावा है कि ऑफलाइन मार्केट में यह पंचहोल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन है। कितना खास है ये फोन और क्या है इसकी कीमत आइए जानते हैं...

कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है। जिसमें आपको 4GB  रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन को एयर बेबी ब्लू और स्टेलर पर्पल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। यह फोन ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart के अलावा ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस फोन में 6.65 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि पंचहोल के साथ आती है। यह डिस्प्ले 1600X720 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इस फोन में कंपनी ने मीडिया टेक हीलियो P22 SoC प्रोसेसर दिया है।

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Tags:    

Similar News