सेल्फी शौकीनों के लिए Honor Play 7 लॉन्च, फोन में है 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

सेल्फी शौकीनों के लिए Honor Play 7 लॉन्च, फोन में है 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-21 05:11 GMT
सेल्फी शौकीनों के लिए Honor Play 7 लॉन्च, फोन में है 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने घरेलू मार्केट में नए बजट स्मार्टफोन Honor Play 7 को लॉन्च किया है। अहम खासियतों की बात करें तो यह हैंडसेट 18:9 डिस्प्ले, 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 3020 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। घरेलू मार्केट में हॉनर प्ले 7 की कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,400 रुपये) है। हॉनर प्ले 7 को अभी ब्लैक, गोल्ड और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। बता दें कि भारत में अगले हफ्ते Honor 7A और Honor 7C लॉन्च होंगे। ये हैंडसेट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिकेंगे।

 


Honor Play 7 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम Honor Play 7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए मौजूद है 2 जीबी रैम।

 

कैमरा डिपार्टमेंट में Honor Play 7 13 मेगापिक्सल के सीमॉस सेंसर के साथ आता है। यह डुअल टोन एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, ऑटोफोकस और 4x डिज़िटल ज़ूम से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह सॉफ्ट लाइट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ब्यूटी मोड है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। बैटरी 3020 एमएएच की है।

 

 

हॉनर 7 प्ले के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.2, ग्लोनास, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस रिकग्निशन नहीं है। Honor Play 7 का डाइमेंशन 146.5x70.9x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 142 ग्राम।

हॉनर के इस फोन में आइ प्रोटेक्शन मोड है। यह डिस्प्ले पर ब्लू लाइट फिल्टर अप्लाई करता है। फोन में स्मार्ट वॉल्यूम कंट्रोल फंक्शन, थ्री फिंगर स्क्रीनशॉट और डबल टैप जैसे गेस्चर सपोर्ट हैं।

Similar News