दो महीने पहले लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J4 यहां सस्ते में मिल रहा

दो महीने पहले लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J4 यहां सस्ते में मिल रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-21 05:51 GMT
दो महीने पहले लॉन्च हुआ Samsung Galaxy J4 यहां सस्ते में मिल रहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैंमसंग ने मई में अपने बजट फोन Galaxy J4 को इंडिया में लॉन्च किया था। उस वक्त इस फोन की कीमत 9,990 रुपये तय की गई थी। इंडिया में इसकी बिक्री बीते महीने शुरु हुई थी। लेकिन कंपनी ने दो महीने के अंदर ही इस फोन की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की है। कंपनी ने Galaxy J4 के दो वेरिएंट बाजार में उतारे थे, 2 GB रैम के साथ 16 GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज। आपको बता दें कि ये फोन एंड्रायड ओरियो, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 3000 mAh बैटरी और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

 

 

सैंमसंग गैलेक्सी जे 4 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट को मार्केट में 9,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।  एक नामी रिटेलर ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन की कीमत अब 9,490 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि कंपनी ने लॉन्च के सिर्फ 2 महीनों के अंदर ही फोन की कीमत 500 रुपये की कटौती की है। हैंडसेट नई कीमत के साथ अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि ये कटौती स्थाई रुप से की गई है या नहीं। दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी J4 का 3GB रैम/32GB स्टोरेज वेरिएंट अब भी अपनी पुरानी कीमत पर बिक रहा है।

 

 

स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम सपोर्ट वाले Samsung Galaxy J4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रायड ओरियो पर बेस्ड है। फोन की डिस्प्ले 5.5 इंच की है, जो 720x1280 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। ये एक सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रिशियो 16:9 है। हैंडसेट में क्वाड कोर एक्सीनॉक 7570 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।  बात करें कैमरा सेटअप की तो सैमसंग गैलेक्सी जे4 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ आता है। यूजर इस कैमरे से फुच एचडी रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ भी एक फ्लैश दिया गया है। जरूरतमंद यूजर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकेंगे। हैंडसेट की बैटरी 3000 एमएएच की है और इसके बारे में 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा है।

Samsung Galaxy J4 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 151.7x77.2x8.1 मिलीमीटर है और वजन 175 ग्राम।

Similar News