ये हैं 10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 5 शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

ये हैं 10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 5 शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Manmohan Prajapati
Update: 2021-02-20 07:03 GMT
ये हैं 10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 5 शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाजार में आज स्मार्टफोन की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई है। आए दिन दुनियाभर की कंपनियां एक- दूसरे की होड़ में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने में जुटी हुई हैं। हालांकि अधिकांश लेटेस्ट तकनीक वाले स्मार्टफोन की कीमत बजट में ना होने के चलते यूजर्स इन्हें नहीं खरीद पाते। ऐसे में कई कंपनियां 10,000 से कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही हैं, जिनमें शानदार कैमरा और ​फीचर्स मिलते हैं।

भारतीय बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो लुक और फीचर्स में कम नहीं हैं। वहीं इनकी कीमत भी कम है यानी कि आप अपनी जेब के बजट के हिसाब से यदि 10 हजार रुपए से कम कीमत का फोन खरीदना चाहते हैं तो आसानी से उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में...

Samsung Galaxy F62 भारत में लॉन्च, इसमें है 7000mAh की पावरफुल बैटरी

Redmi 9 Prime 
Redmi 9 Prime स्मार्टफोन में 6.53-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि वाटरड्रॉप-स्टाइल के साथ आती है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है। रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। जिसमें अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया। 

इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 512GB तक मिलेगा। पावर के लिए फोन में 5,020 mAh की बैटरी दी गई है। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन को 9,999 रुपए की कीमत में अमेजन से खरीदा जा सकता है। 

Poco M2
पोको एम 2 में 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.53-इंच की FHD + IPS LCD स्क्रीन दी गई है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो G 80 चिपसेट से लैस है। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगाविक्सल कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme Narzo 20A
Realme Narzo एक बजट गेमिंग- फोन है, जिसमें 6.5 इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट से लैस हैं। इसमें 3GB और 4GB रैम का विकल्प मिलता है। 4GB/ 64GB वैरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है जबकि 3GB/ 32GB वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपए है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप 30fps पर 4K वीडियो तक रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा है। पावर के लिए फोन में 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

 

Zebronics ने भारत में लॉन्च किया Zeb-Juke Bar 9800 Pro साउंडबार

Samsung Galaxy M02s
गैलेक्सी M02s फोन में 6.5 इंच HD+ PLS IPS डिस्प्ले दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट से लैस है। इसके 3GB/ 32GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 4GB/ 64GB वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का मुख्य कैमरा है। पावर के लिए इसमें 15W फास्ट चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 

Tecno Spark 6 Air
Tecno Spark 6 Air के 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपए है। इस फोन में 7 इंच की डॉट नॉच के साथ HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर परफार्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A25 SoC ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। Tecno Spark 6 Air में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। 

Tags:    

Similar News