जल्द ही बाजार में नजर आएंगे एप्पल के ये 5 PRODUCT

जल्द ही बाजार में नजर आएंगे एप्पल के ये 5 PRODUCT

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-05 08:24 GMT
जल्द ही बाजार में नजर आएंगे एप्पल के ये 5 PRODUCT

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. एप्पल सोमवार को अपने सबसे बड़े इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2017 का आगाज कैलिफॉर्निया में करने जा रहा है. इस इवेंट में नए प्रोडक्ट को लांच किए जाने वाले है. एप्पल इस कॉंफ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग करने जा रहा है, जो की चार दिन तक चलेगी. भारतीय समय के अनुसार यह रात 10 :30 बजे शुरु होगी.

इस वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में चार नए iPad tablets भी पेश किए जा सकते हैं. इसमें कई सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर प्रोडक्ट भी पेश किए जा सकते हैं. इसके साथ ही सैमसंग भी अपने पांच नए प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकता है. Siri Smart speaker, 10.5 इंच iPad Pro और MacBook lineup का अपडेट वर्जन भी पेश किया जा सकता है.

WWDC 2017 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS का अगला वर्जन iOS 11 को लॉन्च किया जा सकता है. इस नए operating system में नये इंटरफेस के साथ ग्रुप फेसटाइम फंक्शनैलिटी भी मौजूद हो सकती है.खास बात यह है कि इस कॉन्फ्रेंस को लोग अपने iPad और iPhone पर भी लाइव देख सकते हैं. बता दें की WWDC में अभी तक सॉफ्टवेयर से जुड़े शो ही आयोजित किए जाते रहे हैं, जिसमें samsung अपने iOS operating system का अगला version दुनिया के सामने पेश करती है.

इनकी हो सकती है लांचिंग
iOS 11- WWDC 2017 मोबाइल operating system iOS का अगला वर्जन iOS 11 को लॉन्च किया जा सकता है. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नया इंटरफेस के साथ ग्रुप फेसटाइम फंक्शनैलिटी भी मौजूद हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मौके पर tvOS 11, watchOS 4 और macOS 11 को भी लॉन्च किया जा सकता है.

New MacBook Pros- इस इवेंट में इंटेल के 7th जेनरेशन Kaby Lake प्रोसेसर वाले नए मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है. iPad Pro- इस इवेंट में 10.5 इंच के iPad Pro को लॉन्च कर सकता है.

Siri Smart speaker- WWDC में एप्पल सीरी से लैस स्पीकर लॉन्च कर सकती है. खास बात यह है कि इसमें कंपनी चेहरे को पहचानने वाला फीचर भी दे सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह iOS पर रन करेगा.

Magic keyboard- इस इवेंट में एप्पल मैजिक की-बोर्ड को भी लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस की-बोर्ड में टच आईडी और टचबार हो सकता है.

 iPad Pro
Apple इस इवेंट में 10.5 इंच के आईपैड प्रो को लॉन्च कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इस इवेंट में आईपैड प्रो के लॉन्च होने की काफी संभावनाएं हैं.

 

 

Similar News