इस डिवाइस में हैं 16 कैमरे, DSLR जैसे खीचता है फोटो

इस डिवाइस में हैं 16 कैमरे, DSLR जैसे खीचता है फोटो

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-17 08:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। यंगस्टर्स को फोटो खींचने का शौक काफी होता है, जिसे देखते हुए कंपनियां अपने स्मार्टफोन में ड्युअल कैमरे की फैसिलिटी देती हैं। हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका साइज और लुक तो बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह है,लेकिन असल में ये एक कैमरा है।

इस डिवाइस में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 16 कैमरे मौजूद हैं, जिसकी मदद से 52 मेगापिक्सल तक की फोटो खींची जा सकती है। इस डिवाइस को 'लाइट डॉट को' ने बनाने में 4 साल का वक्त लिया है। इस डिवाइस को नाम 'Light L16' है। ये डिवाइस अभी सिर्फ 18 माह पहले से प्री-ऑर्डर बुकिंग कर चुके कस्टमर्स के लिए ही अवलेबल है।

Light L-16 के फीचर्स-

इस डिवाइस में 16 कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी मदद से 52 मेगापिक्सल तक की फोटो ली जा सकती है। इसके साथ ही 5X तक ज़ूम भी किया जा सकता है। इसके अलावा ये डिवाइस 'डेप्थ ऑफ फील्ड' भी अच्छे से कंट्रोल कर सकता है। इसकी मदद से आप लो लाइट में भी अच्छी फोटो ले सकते हैं। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Similar News