Smartphone स्लो होता है चार्ज, तो आजमाएं ये तरीके

Smartphone स्लो होता है चार्ज, तो आजमाएं ये तरीके

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-25 09:26 GMT
Smartphone स्लो होता है चार्ज, तो आजमाएं ये तरीके

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजकल smartphone रखने वालों के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, उसकी बैटरी लाइफ। नया Smartphone शुरु में तो अच्छी बैटरी लाइफ देता है, लेकिन धीरे-धीरे इसकी बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है। ऐसा अक्सर तब होता है, जब बैटरी खराब होने लगती है और फिर ये चार्ज होने में ज्यादा टाइम लेने लगती है।  लेकिन कई बार नया smartphone भी चार्ज होने में बहुत टाइम लेता है। इसके साथ ही smartphone चार्ज होने में इसलिए भी ज्यादा टाइम लेता है क्योंकि उसकी बैटरी ज्यादा पॉवर की होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने smartphone को जल्दी चार्ज कर सकते हैं। 

1. फ्लाइट मोड ऑन कर चार्ज करें- अगर आप फोन की चार्जिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो उसे फ्लाइट मोड में डाल दें और फिर चार्ज करें। उससे फोन कॉल, इंटरनेट और बाकी बैकग्राउंड एप्स पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। और फोन ज्यादा स्पीड से चार्ज होगा। 

2. स्विच ऑफ कर चार्ज करें- अगर इसके बाद भी आप और फास्ट स्पीड से चार्ज करना चाहते हैं तो फोन को स्विच ऑफ कर दें। और फिर चार्ज करें। तो भी आपका फोन तेजी से चार्ज होगा। 

3. बैटरी सेविंग मोड पर रख दें- फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने में बैटरी सेविंग मोड काफी हेल्प करता है। अगर आप बैटरी सेविंग मोड ऑन करके फोन को चार्ज करेंगे। तो आपका फोन स्पीड से चार्ज होगा। 

4. ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें- आजकल हम फोन को हमेशा चार्ज रखने के लिए कई बार दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन इस कारण हमारे फोन की बैटरी खराब होने लगती है और चार्ज होने में ज्यादा टाइम लेती है। इसलिए हमेशा फोन को ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करें। 

5. नॉर्मल टेंपरेचर में चार्ज करें- फोन को हमेशा ऐसी जगह चार्ज करें, जहां का टेंपरेचर नॉर्मल हो। क्योंकि, तेज तापमान की वजह से बैटरी चार्ज होने में ज्यादा टाइम लेती है। इसलिए बेहतर होगा कि फोन को आप हमेशा सही टेंपरेचर में ही चार्ज करें। 

Similar News