Vertu ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 10 लाख रुपए

Vertu ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 10 लाख रुपए

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-20 10:05 GMT
Vertu ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, कीमत 10 लाख रुपए
हाईलाइट
  • बैक पैनल पर क्रोकोडाइल लेदर कवर का विकल्प
  • सैफायल क्रिस्टल ग्लास पैनल से तैयार डिस्प्ले
  • स्मार्टफोन टाइटेनियम फ्रेम से लैस है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे मंहगे फोन बनाने वाली कंपनी Vertu ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vertu Aster P नाम के इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। फोन को दो वेरिएंट बारोक्यू (Baroque) और गोथिक (Gothic) में लॉन्च किया गया है। Aster P एक स्पेशल रूबी कंसीयज बटन के साथ आता है। 

इस स्मार्टफोन को इंग्लैंड में हाथ से बनाया गया है। फोन टाइटेनियम फ्रेम से लैस है और इसकी डिस्प्ले को 133-कैरट सैफायल क्रिस्टल ग्लास पैनल से तैयार किया गया है। इसके अलावा इसमें बैक पैनल को लिजर्ड लेदर या क्रोकोडाइल लेदर से कवर कराने का भी विकल्प मिलेगा। 

बता दें कि इससे पहले कंपनी ने सिग्नेचर कोबरा नाम का फोन लॉन्च किया था। जिसकी की कीमत करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए रखी गई थी। इसके बाद करीब 18 महीने पहले कंपनी ने महंगे स्मार्टफोन न बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इस Vertu Aster P की लॉन्चिंग कंपनी की वापसी का दर्शा रही है।कितना खास है ये स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

कीमत
Vertu Aster P की कीमत 5,000 डॉलर (करीब 3.79 लाख रुपए) से शुरू होती है। वहीं इसके गोल्ड प्लेटेड मॉडल की कीमत 14,146 डॉलर (करीब 10.4 लाख रुपए) रखी गई है। स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर के लिए JD.com पर लिस्ट किया गया है। इसकी शिपिंग 30 अक्टूबर से शुरू होगी।

डिस्प्ले
Vertu Ater P में 4.9 इंच की MOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले को 133-कैरट सैफायल क्रिस्टल ग्लास पैनल से तैयार किया गया है।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इस फोन में डुअल-LED फ्लैश के साथ 12 MP सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Vertu Ater P ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G VOLTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, USB टाइप-सी पोर्ट, NFC, ब्लूटूथ  जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी
इसमें पावर के लिए 3200 mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपॉर्ट करती है।

कलर 
Vertu Aster P के Baroque सीरीज में Black, Gentleman Blue, Brown और Twilight Orange कलर का आॅपशन दिया गया है।

Similar News