वीवो टी 1 5 जी 9 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

स्मार्टफोन वीवो टी 1 5 जी 9 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2022-01-31 12:15 GMT
वीवो टी 1 5 जी 9 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द अपनी नई सीरीज के हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने T सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Vivo T1 5G होगा, जिसे 9 फरवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा।  इस सीरीज के स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनल पर ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बात करें कीमत की तो, Vivo T1 5G को 20 हजार के आसपास की कीमत में पेश किया जा सकता है। हालांकि कीमत को लेकर कंपनी ने किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। 

 2021 में भारत के स्मार्टफोन बाजार की बिक्री 38 अरब डॉलर के पार

Vivo T1 5G स्पेसिफिकेशन्स 
Vivo T1 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेस्ड रेट पैनल के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देने में सक्षम होगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन एंड्राइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Snapdragon 778G SoC चिपसेट दी जा सकती है। जबकि पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh बैटरी मिल सकती है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोन कूलिंग सिस्टम और एक टर्बो स्क्रीन के साथ ही रिफ्रेस्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। 


 

Tags:    

Similar News