Vivo V15 Pro का 8 GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, सस्ता हुआ 6GB रैम वेरिएंट

Vivo V15 Pro का 8 GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, सस्ता हुआ 6GB रैम वेरिएंट

Manmohan Prajapati
Update: 2019-05-14 03:47 GMT
Vivo V15 Pro का 8 GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, सस्ता हुआ 6GB रैम वेरिएंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने फरवरी में भारत में मिड रेंज का स्मार्टफोन V15 Pro लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Vivo V15 Pro का 8GB रैम वेरियंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ Vivo ने इस हैंडसेट के मौजूदा 6GB रैम वेरियंट की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती भी कर दी है। नया फोन ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों ही प्लैटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि इस फोन में ​दुनिया का पहला 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

कीमत और ऑफर्स
Vivo V15 Pro के 8GB रैम वेरियंट की कीमत 29,990 रुपए रखी गई है। जबकि मौजूदा 28,990 रुपए 6GB रैम वेरियंट अब 2,000 रुपए सस्ता हो गया है। जिसके बाद यह स्मार्टफोन 26,990 रुपए में उपलब्ध होगा। 

Vivo V15 Pro खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने नए ऑफर्स की घोषणा भी की है। जिसके अनुसार इस फोन पर 2,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं ग्राहक नए फोन को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा जीरो डाउनपेमेंट के साथ IDFC बैंक के ग्राहक 8 महीने और HDB बैंक के ग्राहक 6 महीने की EMI पर भी फोन खरीद सकते हैं। 

स्पेसिफिकेशंस
Vivo V15 Pro में 6.39 सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,316 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसमें नॉच नहीं दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल, सेकंडरी मेगापिक्सल व तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन के बैक में ड्यूल LED फ्लैस भी है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

V15 Pro को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। अब इसका 8GB रैम वेरिएंट भी पेश कर दिया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट, VoLTE 4G support, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और 3.5 mm ऑडियो दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,700mAh की बैटरी दी गई है।

Tags:    

Similar News