Vivo X20 Plus UD 25 जनवरी को हो सकता है लॉन्च, कीमत लीक

Vivo X20 Plus UD 25 जनवरी को हो सकता है लॉन्च, कीमत लीक

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-22 06:44 GMT
Vivo X20 Plus UD 25 जनवरी को हो सकता है लॉन्च, कीमत लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2018 के सबसे बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन में से एक Vivo X20 Plus UD को हाल ही में सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर लिस्ट किया गया था। टीना लिस्टिंग के कुछ दिन के अंदर ही फोन की कीमत और लॉन्च की तारीख के ट्विटर पर लीक होने की ख़बरें हैं। वीवो एक्स20 प्लस यूडी में एक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। इस फोन को 3,998 (करीब 39,900 रुपये) में 25 जनवरी को लॉन्च  किए जाने की उम्मीद है। 

 

 

स्लैशलीक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर से पता चलता है कि वीवो एक्स20 प्लस यूडी 25 जनवरी को लॉन्च होगा। गौर करने वाली बात है कि सीईएस 2018 में वीवो एक्स20 प्लस में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसिंग टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया गया था। स्मार्टफोन के लिए वीवो ने कंपोनेंट निर्माता सिनेप्टिक के साथ दिसंबर 2017 में साझेदारी की थी। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन को ब्लैक गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।


सीईएस में दी गई एक प्रेजेंटेशन से स्पष्ट होता है कि एक्स20 प्लस यूडी में फिंगरप्रिंट सेंसर ग्लास प्रोटेक्टर और ओलेड पैनल के बीच में दिया गया है। अंडर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी ऐसे समय में आ रही है जबकि बाजार में अभी एज-टू-एज डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन भरे पड़े है। इससे पहले सिनेप्टिक ने दावा किया था कि 2018 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले 70 मिलियन यूनिट उपलब्ध कराए जाएंगे।

 



वीवो एक्स20 प्लस यूडी में हार्डवेयर डिजाइन और स्पेसिफिकेशन पहले लॉन्च हो चुके वीवो एक्स20 प्लस वाले ही होने की उम्मीद है। याद दिला दें कि वीवो एक्स20 में 6.43 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में एक ऑक्टा-कर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

 

Similar News