Vivo X30 और Vivo X30 Pro 5G हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Vivo X30 और Vivo X30 Pro 5G हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-12-18 11:19 GMT
Vivo X30 और Vivo X30 Pro 5G हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo ने घरेलू बाजार में अपने दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों फोन हैं Vivo X30 5G और Vivo X30 Pro 5G, जो कि क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ पेश किए गए हैं। दोनों ही फोन में पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। कितने खास हैं ये फोन और क्या है इनकी कीमत, आइए जानते हैं...

कीमत 
चीनी मार्केट में Vivo X30 5G की कीमत 3,298 चीनी युआन (लगभग 33,400 रुपए) है, इस कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,598 चीनी युआन (लगभग 36,400 रुपए) है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और पिंक शेड में उपलब्ध होगा।  

जबकि Vivo X30 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,998 चीनी युआन (लगभग 40,500 रुपए) है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंटट की कीमत 4,298 चीनी युआन (लगभग 43,500 रुपए) है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और पिंक ग्रेडिएंट फिनिश के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
दोनों ​ही फोन में 6.44 इंच की फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन में फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए Vivo X30 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और तीसरा 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर शामिल है। वहीं Vivo X30 Pro 5G में क्वॉड कैमरा यानी कि चार कैमरे रियर में मिलते हैं।

X30 Pro 5G में तीन कैमरा सेंसर X30 5G की तरह हैं, जबकि इसमें चौथा 13 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

दोनों ही फोन एंड्रॉयड 9.0 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर रन करते हैं। इनमें एक्सीनॉस 980 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए दोनों ही फोन में 4,350 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है।

 

Tags:    

Similar News