Vivo Y12G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y12G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-08-05 09:20 GMT
Vivo Y12G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में अपना नया बजटफोन Y12G (वाय12जी) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ Multi-Turbo 3.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू और फैंटम ब्लैक में कलर में उपलब्ध है। 

बात करें कीमत की तो, Vivo Y12G को 10,990 रुपए की प्राइज टैग के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फोन को वीवो के ऑनलाइन स्टोर के अलावा अन्य ई-कॉमर्स साइट से खरीदा जा सकता है। 

RedmiBook Pro और RedmiBook ई-लर्निंग एडिशन लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo Y12G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Vivo Y12G में 6.51 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

प्लेटफार्म/ रैम/ प्रोसेसर/ स्टोरेज
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है। इसमें 3GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Smart 5A स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, ऑफर के तहत सिर्फ 6499 में खरीदने का मौका

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। 

Tags:    

Similar News