सेल्फी 'एक्सपर्ट' का नया फोन, 24 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा

सेल्फी 'एक्सपर्ट' का नया फोन, 24 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-07 06:41 GMT
सेल्फी 'एक्सपर्ट' का नया फोन, 24 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vivo ने अपनी मिड-रेंज हैडसेट Y सीरीज में एक नए स्मार्टफोन Y79 को लॉन्च किया है। कंपनी ने Y79 को 2,498 Yuan ($377) में पेश किया है। उपभोक्ताओं को यह फोन ब्लैक, रोज गोल्ड, मैट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर शेड्स में उपलब्ध होगा। इसके अलावा उपभोक्ता इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। प्री-ऑर्डर Vivo Mall, Vivo के ऑफिशियल स्टोरे TMall और JD.com. पर कर सकते हैं। 11 नवंबर से यह फोन सेल के लिए पेश किया जाएगा।

फोन का डिजाइन Vivo V7+ की तरह है। V7+ को पिछले महीने भारात में फुलव्यू डिसप्ले के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, अगर Vivo Y79 की हाई लाइट की बात करें तो यह भी फुलव्यू डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में काफी थिन बेजल दिए गए है जिसके साथ 18:9 एस्पेक्ट रेशियो है। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए 24-मेगापिक्सल का मूनलाइट कैमरा दिया गया है।


Vivo Y79 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अगर बात करें फोन की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.99-इंच एचडी फुलव्यू डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1440 x 720) पिक्सल है। अगर बात करें स्क्रीन टू बॉडी रेशियो की तो वह 84.4% है। इसके साथ ही यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट प्रोसेसर पर आधारित है। इसके अलावा फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।


16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन में फ्रंट पर बेहतर सेल्फी के लिए मूनलाइट ग्लो, फेस ब्यूटी फीचर के साथ 24-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,325एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्राइड 7.1 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और डुअल सिम स्लोट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Similar News