मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y93

मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y93

Manmohan Prajapati
Update: 2018-12-24 10:46 GMT
मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo Y93

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y93 लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस हैंडसेट को नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। वहीं पिछले हफ्ते ही कंपनी की वेबसाइट पर इसे ऑनलाइन लिस्ट किया गया था। बात करें कीमत की तो भारत में इसे 13,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को Vivo के ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। 

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की HD+ हैलो फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 720x1580 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर f/1.8 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 4 GB रैम दी गई है, वहीं इंटरनल मेमोरी 32 GB है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड फनटच ओएस 4.5 पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर ई-कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। 

कलर
इस स्मार्टफोन को स्टारी नाइट और नेब्यूला पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4030 mAh की बैटरी दी गई है। 

Similar News