Vivo Z1x का 8 GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Z1x का 8 GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-17 04:55 GMT
Vivo Z1x का 8 GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपने Vivo Z1x के 8GB रैम वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बता दें कि इस फोन में 48 मेगापिक्सल Sony IMX582 सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह वेरिएंट फ्यूजन ब्लू रंग में मिलेगा। बात करें कीमत की तो इस वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपए रखी गई है।

सभी वेरिएंट की कीमत
आपको बता दें कि इस फोन को कंपनी ने बीते माह भारत में लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 16,990 है। इस कीमत में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपए रखी गई है। दोनों वेरिएंट फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल रंग में उपलब्ध हैं।

ऑफर
Vivo Z1x के 8GB रैम वेरिएंट की खरीदी पर 31 अक्टूबर तक शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जिसके तहत यदि आप इस स्मार्टफोन की खरीदारी के लिए HDFC Bank और ICICI Bank के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत तक का HDB कैशबैक लाभ भी मिलेगा।  

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Vivo Z1x में 6.38 इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि Halo notch डिजाइन के साथ आती है। डिस्प्ले 1080x2340 पिक्स्ल का रेज्यूलेशन देती है।  इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 व स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रात में बेहतर तस्वीरों के लिए इसमें एआई सुपर नाइट मोड भी दिया गया है। 

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा एआई फेस ब्यूटी, लाइटनिंग, एआर स्टीकर्स, एआई फिल्टर्स जैसे फीचर से लैस है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Android 9 Pie प्लेटफार्म पर काम करता है। इस फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 एआईई प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड दिया गया है।  

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

  

Tags:    

Similar News