टेक: Vivo का नया 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

टेक: Vivo का नया 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Manmohan Prajapati
Update: 2020-01-17 10:30 GMT
टेक: Vivo का नया 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) जल्द ही अपना नया फोन लॉन्च की तैयारी में है। यह फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 55W फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की संभावना है। फिलहाल इस फोन को चीन की कम्पलसरी सर्टिफिकेट डाटाबेस पर लिस्ट किया गया है। 

लिस्टिंग के अनुसार Vivo के नए फोन में सेल्फी कैमरा खास होगा। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में सेल्फी के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया जा सकता है।  

लिस्ट किया गया ये नंबर
डाटाबेस पर लिस्ट Vivo के नए स्मार्टफोन को V1950A मॉडल नंबर दिया गया है। वहीं इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले आई एक रिपोर्ट में इस फोन को Vivo Nex 3 5G (वीवो नेक्स 3 5 जी) बताया था।

मिल सकता है ये नाम
इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी जल्द ही अपने iQoo सब-ब्रांड के तहत एक नया फोन लॉन्च कर सकता है। इस फोन को Vivo iQoo Neo 855 बताया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि इस फोन को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ओर से नए स्मार्टफोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी या बयान नहीं दिया गया है।
 

Tags:    

Similar News