इस Necklace की मदद से facebook, instagram पर आ सकते हैं Live

इस Necklace की मदद से facebook, instagram पर आ सकते हैं Live

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-21 10:29 GMT
इस Necklace की मदद से facebook, instagram पर आ सकते हैं Live

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल यंगस्टर्स को Facebook, Instagtram पर Live आना काफी पसंद है। यंगस्टर्स कुछ भी करते हैं तो वो तुरंत उसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना चाहते हैं और लोगों को ये Live Streaming फीचर्स इसलिए काफी पसंद भी आया है। अब इसी क्रेज को ध्यान में रखते हुए एक टेक कंपनी Ubiquity ने FrontRow कैमरा वाला एक Necklace बनाया है जिसके जरिए आप आसानी से अपने फ्रेंड्स के साथ Live Streaming कर सकते हैं। 

2 घंटे तक लगातार कर सकते हैं Live Streaming

इस Necklace के जरिए आप लगातार 2 घंटे तक Facebook या Instagram पर Live रह सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी का ये भी कहना है कि इसकी बैटरी 48 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। 

कैसे करता है ये काम? 

इस Necklace Camera में 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है, जिसकी मदद से आप Live Streaming कर सकते हैं। ये कैमरा एक एप के जरिए आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट रहता है। इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज और 2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है। इस Necklace कैमरा की कीमत 25 हजार रुपए तक बताई जा रही है। 

Similar News