दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark Helo हुआ लॉन्च

दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark Helo हुआ लॉन्च

Manmohan Prajapati
Update: 2018-10-24 08:54 GMT
दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark Helo हुआ लॉन्च
हाईलाइट
  • अच्छे सिग्नल के लिए इसमें X+1 एंटीना दिया है
  • फोन के दोनों ओर बायप्लेन हैंडल कंट्रोलर डॉक है
  • स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने नया स्मार्टफोन Black Shark Helo को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने खास गेमिंग के लिए डिजाइन किया है। यह कंपनी द्वारा अप्रैल माह में लॉन्च किए गए Xiaomi Black Shark का अपग्रेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 10GB रैम का आॅप्शन भी दिया है। इसी के साथ Black Shark Helo दुनिया का पहला 10GB रैम वाला स्मार्टफोन बन गया है। इसमें अच्छे सिग्नल रिसेप्शन के लिए इसमें X+1 एंटीना भी दिया गया है। 

गेम खेलते वक्त फोन अधिक गर्म होते हैं, इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। ऐसे में यह फोन अधिक गर्म नहीं होगा। स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 8 GB रैम वेरिएंट के बायीं तरफ से बायप्लेन हैंडल दिए गए हैं। वहीं जबकि 10 GB रैम मॉडल में दोनों तरह यह बायप्लेन हैंडल कंट्रोलर डॉक दिया गया है। जिसमें जॉयस्टिक और बाकी बटन्स दिए हुए हैं। कितना खास है ये स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

कीमत
बात करें कीमत की तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,199 युआन (करीब 34,000 रुपए), 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 37,000 रुपए) और 10GB रैम व 256GB    वेरिएंट की कीमत 4,199 युआन (करीब 44,500 रुपए) रखी गई है।

डिस्प्ले
Black Shark Helo में 6.01 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1080x2160 का रेजोल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 

कैमरा
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। दोनों सेंसर f/1.75 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इय फोन में 6 GB/ 8 GB/ 10 GB रैम का विकल्प दिया गया है। वहीं इंटरनल मेमोरी 128 GB दी गई है, इसके 10 GB वेरिएंट में 256 GB इंटरनेल मेमोरी दी गई है।

प्रोसेसर
Black Shark Helo में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलाला ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 630 GPU इंटीग्रेटेड दिया गया है।

कनेक्टिविटी
बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें ड्युअल सिम, 4G LTE, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, A-GPS, Glonass, aptX और aptX HD जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

बैटरी
स्मार्टफोन  में पावर के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। 


     
 

 
 

Similar News