48 मेगापिक्सल के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Xiaomi Mi Max 4, लीक हुए फीचर्स

48 मेगापिक्सल के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Xiaomi Mi Max 4, लीक हुए फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-02-06 03:37 GMT

डि​जिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही अपने एक और 48 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। लीक रिपोर्ट में इस फोन की जानकारी सामने आई है, यह फोन है Mi Max 4... बता दें कि इस फोन की पिछले कुछ समय से कई लीक जानकारियां सामने आ रही हैं। फिलहाल चीन की वेबसाइट माईड्राइव की रिपोर्ट की मानें तो, Xiaomi के आने वाले नए फोन Mi Max 4 में Samsung ISOCELL GM1 48 मेगापिक्सल सेंसर का उपयोग किया जाएगा। वहीं फोन के फ्रंट और रियर में गोरिला ग्लास की सुरक्षा दी जाएगी। हालांकि कंपनी की ओर से इस फोन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

रैम/ रोम/ कीमत
इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसके अनुसार इसकी कीमत तय होगी। लीक के मुताकिब 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,900 रुपए होगी। वहीं इसके 6GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 19,000 रुपए) और 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 21,100 रुपए) हो सकती है।

डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट की मानें तो यह फोन फोटोग्राफी के लिए खास होगा, इससे पहले कंपनी 48 मेगापिक्सल वाला रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इस फोन को इसी माह भारत में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले हैंडसेट Mi Max 4 स्मार्टफोन में 7.2 इंच की नॉच डिस्प्ले दी जाएगी। इस फोन का स्क्रीन स्पेस काफी ज्यादा होगा।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ बैटरी
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा। ​जिसमें स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया जाएगा। पावर के लिए इस फोन में 5,800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
 

Similar News