Xiaomi Redmi 5A का 2 जीबी रैम वेरिएंट अब 5,999 रुपये में

Xiaomi Redmi 5A का 2 जीबी रैम वेरिएंट अब 5,999 रुपये में

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-12 06:52 GMT
Xiaomi Redmi 5A का 2 जीबी रैम वेरिएंट अब 5,999 रुपये में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने रविवार को ऐलान किया कि शाओमी रेडमी 5ए स्मार्टफोन अब ग्राहकों को 5,999 रुपये में मिलेगा। यह हैंडसेट नई कीमत में मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफलाइन मी होम रिटेल स्टोर में उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि शाओमी लॉन्च के बाद से रेडमी 5ए को 4,999 रुपये में बेचती रही है। वैसे, लॉन्च कीमत 5,999 रुपये ही थी। लेकिन शाओमी ने पहले 50 लाख यूनिट के लिए छूट के साथ 4,999 रुपये में बेचने का वादा किया था। अब कंपनी ने Xiaomi Redmi 5A को वास्तविक कीमत में बेचने की जानकारी दी है। इसका मतलब है कि हैंडसेट के 50 लाख यूनिट बिक चुके हैं। हमने इस संबंध में शाओमी ने संपर्क किया है। आधिकारिक बयान आते ही हम आपको और जानकारी देंगे।
याद रहे कि कंपनी ने जनवरी महीने में ऐलान किया था कि वह इस हैंडसेट को लॉन्च करने के एक महीने के अंदर 10 लाख यूनिट बेचने की जानकारी दी थी।
 

शाओमी रेडमी 5ए की कीमत

शाओमी ने भारत में इस हैंडसेट के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 5,999 रुपये है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 6,999 रुपये में मिलता है। लॉन्च ऑफर के तहत, शाओमी रेडमी 5ए के 2 जीबी रैम/16 जीबी वेरिएंट खरीदने वाले पहले 50 लाख ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट भी मिली थी।

शाओमी रेडमी 5ए के स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला शाओमी रेडमी 5ए एंड्रॉयड नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है।

 

Similar News