Redmi Note 7 Pro का 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट हुआ उपलब्ध, जानें कीमत

Redmi Note 7 Pro का 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट हुआ उपलब्ध, जानें कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-02 11:29 GMT
Redmi Note 7 Pro का 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट हुआ उपलब्ध, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi का 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला मिड बजट Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन भारत में अब से  6GB रैम और 64GB वेरिएंट के साथ भी उपलब्ध होगा। इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रखी गई है। Redmi India के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है। नया वेरियंट Flipkart और Mi.com पर उपलब्ध है। इस फोन की पहली सेल कल दोपहर 12 बजे होगी। 

बता दें कि Redmi Note 7 Pro को इसी साल फरवरी में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। Redmi Note 7 Pro स्पेस ब्लैक, नेबुला रेड और नेप्च्यून ब्लू इन तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। 

ऑफर्स
Redmi Note 7 Pro के नए वेरिएंट पर जियो यूजर्स को 198 रुपए के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन के साथ एयरटेल ग्राहकों को 1,120GB डेटा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा। 

स्पेसि​फिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि डॉट नॉच के सा​थ है। इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनों में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है, वहीं इंटरनल स्टोरेज 128GB है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। 

Redmi Note 7 Pro में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, व दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। कंपनी का दावा है इस कैमरा सेंसर की मदद से आप 7 फीट से 9 फीट तक की तस्वीर प्रिंट कर सकते हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग के लिए यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 14 दिन है।

Tags:    

Similar News