12 जुलाई को भारत में होगा लांच Xiaomi का नया फोन, जानें क्या है खास?

12 जुलाई को भारत में होगा लांच Xiaomi का नया फोन, जानें क्या है खास?

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-11 10:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीनी कंपनी Xiaomi अपने एक और स्मार्टफोन को भारत में लांच करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने 18 जुलाई की डेट तय की है। इस दिन कंपनी अपने पहले फैबलेट Mi Max-2 को लांच करेगी। इस फोन को फैबलेट इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसकी स्क्रिन 6.44 इंच है। इससे पहले Mi Max को पिछले साल जून में भारत में लांच किया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इसके लिए मीडिया को इन्विटेशन भेजे हैं और माना जा रहा है कि 18 जुलाई को Mi Max-2 को भारत में ऑफिशियल लांच कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक एलान नहीं किया गया है। फिलहाल Mi Max-2 को मई में चीन में लांच कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक ये फोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसकी बैटरी एक घंटे में 68% चार्ज हो जाएगी।

Mi Max-2 के फीचर्स

स्क्रिन- 6.44 इंच
कैमरा- 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट
रैम- 4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज- 64 जीबी/ 128 जीबी
प्रोसेसर-ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर
बैटरी- 5300 एमएएच

Similar News