महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार नए मामले, पुणे में 1 लाख लोग हैं संक्रमित

महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार नए मामले, पुणे में 1 लाख लोग हैं संक्रमित

IANS News
Update: 2020-07-31 19:30 GMT
महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार नए मामले, पुणे में 1 लाख लोग हैं संक्रमित
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार नए मामले
  • पुणे में 1 लाख लोग हैं संक्रमित

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 10,000 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे में संक्रमण के कुल मामले एक लाख तक पहुंच गए हैं।

राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1.50 लाख से ज्यादा हो गई है। इस मामले में पुणे और ठाणे मुंबई से आगे हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 30 जुलाई को पहली बार एक दिन में सबसे अधिक 11,147 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को आए 10,320 नए मामले उससे कम है। वायरस से और 265 मौतें हुई हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या 14,994 हो गई है। कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 422,118 हो गई है। ये दोनों आंकड़े देश में सबसे ज्यादा हैं।

Tags:    

Similar News