ओडिशा में कोविड के 1,215 नए मामले, कुल आंकड़ा 28 हजार के पार

ओडिशा में कोविड के 1,215 नए मामले, कुल आंकड़ा 28 हजार के पार

IANS News
Update: 2020-07-28 07:00 GMT
ओडिशा में कोविड के 1,215 नए मामले, कुल आंकड़ा 28 हजार के पार
हाईलाइट
  • ओडिशा में कोविड के 1
  • 215 नए मामले
  • कुल आंकड़ा 28 हजार के पार

भुवनेश्वर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 हजार को पार कर गया। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य में लगातार सात दिनों से कोविड-19 के रोजाना 1,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

वायरस के संक्रमण से बीते 24 घंटों में एक बच्चा सहित सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 154 हो गई।

गंजम में तीन, रायगदा में दो, कटक जिले में एक और एक बच्चे की मौत भुवनेश्वर में हुई है। पांच साल उम्र का यह बच्चा सेलेब्रल पैल्सी व सीज्योर डिसऑर्डर रोग से भी ग्रस्त था।

जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें 753 मामले

क्वारंटाइन सेंटरों से और 462 स्थानीय संपर्को से हुए संक्रमण के मामले हैं।

संक्रमितों की संख्या गंजम में 332, खुर्दा में 312, गजापति में 89, क्योंझर में 77, कोरापुत में 73, कटक में 60, जगतसिंहपुर में 47, बालासोर में 29 और रायगदा में 24 है।

राज्य में सक्रिय मामले 10,545 हैं और अब तक 17,373 लोग उपचार के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News