बिहार में 1,320 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

बिहार में 1,320 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

IANS News
Update: 2020-07-15 19:30 GMT
बिहार में 1,320 नए मरीज, कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार
हाईलाइट
  • बिहार में 1
  • 320 नए मरीज
  • कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

पटना, 15 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में कारोना संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,320 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,173 तक पुहंच गई है। इस बीच 14 लोगों की मौत हो गई है। राहत वाली बात है कि राज्य में अब तक 13,533 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 242 मरीेजों की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,501 हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,320 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें सबसे अधिक पटना में 242, भागलपुर में 125, पश्चिम चंपाारण में 93, सीवान में 90, खगड़िया में 80, बेगूसराय में 75, मुजफ्फरपुर में 59 तथा नवादा में 52 लोग शामिल हैं।

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 514 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 13,533 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67़ 08 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10,052 नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Tags:    

Similar News