दिल्ली में कोरोना के 18664 एक्टिव मामले, मृतकों की कुल संख्या 3446

दिल्ली में कोरोना के 18664 एक्टिव मामले, मृतकों की कुल संख्या 3446

IANS News
Update: 2020-07-14 16:30 GMT
दिल्ली में कोरोना के 18664 एक्टिव मामले, मृतकों की कुल संख्या 3446
हाईलाइट
  • दिल्ली में कोरोना के 18664 एक्टिव मामले
  • मृतकों की कुल संख्या 3446

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के 18,664 एक्टिव मामले हैं। जबकि 90 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना से 34 सौ से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली सरकार की तरफ से मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 35 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3446 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान 1606 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 15 हजार 346 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 93,236 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं, जबकि 18,664 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 10,695 लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है।

दिल्ली में अब कुल 657 कंटेनमेंट जोन हैं। बीते बुधवार तक कंटेनमेंट जोन की संख्या 458 थी।

कोरोना रोगियों के उपचार हेतु दिल्ली में एक और प्लाज्मा बैंक बनाया गया है। यह बैंक भी किसी सामान्य ब्लड बैंक की तरह काम करेगा। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल कोरोना रोगी की प्लाज्मा थेरेपी के लिए यहां से प्लाज्मा हासिल कर सकेंगे। दिल्ली सरकार ने यह दूसरा प्लाज्मा बैंक लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में स्थापित किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, प्लाज्मा बैंक के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया है। मेरी जानकारी के मुताबिक अभी तक जितने भी लोग आए हैं सभी को प्लाज्मा मुहैया कराया गया है।

Tags:    

Similar News