मप्र में कोरोना के 187 नए मरीज, अब तक 232 मौतें

मप्र में कोरोना के 187 नए मरीज, अब तक 232 मौतें

IANS News
Update: 2020-05-13 18:30 GMT
मप्र में कोरोना के 187 नए मरीज, अब तक 232 मौतें

भोपाल, 13 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों के दौरान 187 की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह राज्य में मरीजों की संख्या 4173 हो गई है। मरने वालों की संख्या अब 232 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3986 से बढ़कर 4173 हो गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 2107 हो गई है। राजधानी भोपाल में 858, जबलपुर में 147, उज्जैन में 269, मुरैना में 25, खरगोन में 95, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 80, देवास में 56, रतलाम में 28, धार में 89, रायसेन में 65, शाजापुर में 8, मंदसौर में 56, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 60, सागर में 10, ग्वालियर में 31, नीमच में 38, श्योपुर व भिंड में 9, सतना में 7, सीहोर में चार, अलीराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा व शहडोल में तीन-तीन, डिंडोरी, अशोकनगर, झाबुआ में दो-दो व गुना, बैतूल, सीधी, मंडला, पन्ना और सिवनी में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, प्रदेश में कोरोना से मौतों की संख्या बढ़कर 232 हो गई है। अब तक इंदौर में 95, भोपाल में 35, उज्जैन में 45, जबलपुर, खंडवा व खरगोन में 8-8, जबलपुर व देवास में 7-7 लोग कोराना के कारण दुनिया छोड़ चुके हैं। राहत की बात यह कि अब तक 2004 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 974 और भोपाल में 488 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Tags:    

Similar News