तेलंगाना में कोरोना के 2,392 नए मामले, मौत का आंकड़ा 900 के पार

तेलंगाना में कोरोना के 2,392 नए मामले, मौत का आंकड़ा 900 के पार

IANS News
Update: 2020-09-08 11:30 GMT
तेलंगाना में कोरोना के 2,392 नए मामले, मौत का आंकड़ा 900 के पार
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोरोना के 2
  • 392 नए मामले
  • मौत का आंकड़ा 900 के पार

हैदराबाद, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में 2,392 नए मामले पाए जाने के बाद कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 1.45 लाख के पार चली गई है। वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 900 के ऊपर पहुंच गई। मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

नए मामलों को जोड़ने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,45,163 तक पहुंच गई है और 11 मौतों के बाद मरने वालों की कुल संख्या राज्य में 906 हो गई है।

राज्य में मृत्य दर 0.62 फीसदी है जबकि ये आंकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर 1.69 प्रतिशत है। मरने वालों में 53.87 फीसदी मरीज दूसरी बीमारियों के शिकार थे।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 60,923 नमूनों की जांच की गई। अब तक राज्य में 18,27,905 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में एक्टिव मामले कुल 31,670 है जिसमें 24,579 होम क्वारंटीन में हैं।

एसकेपी

Tags:    

Similar News