फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38,619 मामले दर्ज

फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38,619 मामले दर्ज

IANS News
Update: 2020-11-09 05:30 GMT
फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38,619 मामले दर्ज
हाईलाइट
  • फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 38
  • 619 मामले दर्ज

पेरिस, 9 नवंबर (आईएएनएस)। फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 38,619 कोविड-19 मामले और 270 मौतें दर्ज हुईं हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य अधिकारियों ने जारी किए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक यहां कुल 17,87,324 मामले सामने आ चुके हैं और 40,439 लोग इस घातक वायरस के कारण मारे जा चुके हैं।

अस्पताल में कोरोनावायरस रोगियों की संख्या 30,243 हो गई, जो वसंत के मौसम में हुए लॉकडाउन के दौरान भर्ती मरीजों की संख्या 32,113 के करीब है। अभी 118 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

घातक वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए फ्रांस ने 30 अक्टूबर को नया लॉकडाउन किया है। इसके तहत गैर-जरूरी दुकानों, कैफे, रेस्तरां आदि को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा लोगों को घर में रहने का आदेश दिया गया है। केवल जरूरी वस्तुएं, स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थितियों में ही बाहर निकलने की छूट दी गई है।

फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने रविवार तड़के फ्रांस के इंटरनेशनल रेडियो को बताया, उपायों से महामारी को कम करने में मदद मिली है लेकिन इसके प्रभावों को तुरंत जज करना जल्दबाजी होगी।

वहीं जिंदगी को फिर से सामान्य बनाने के लिए फ्रांस, ब्रिटेन, चीन, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कई देश कोरोना वायरस के टीके विकसित करने की दौड़ में हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Tags:    

Similar News