मप्र में कोरोना के 834 नए मरीज मिले, फिर 13 मौतें

मप्र में कोरोना के 834 नए मरीज मिले, फिर 13 मौतें

IANS News
Update: 2020-07-30 16:30 GMT
मप्र में कोरोना के 834 नए मरीज मिले, फिर 13 मौतें
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना के 834 नए मरीज मिले
  • फिर 13 मौतें

भोपाल, 30 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 24 घंटों में 834 नए मरीज सामने आए हैं और इसी अवधि में 13 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल 21657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 30,968 हो गई है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा भोपाल में 233 मरीज सामने आए हैं, जिससे राजधानी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6150 हो गई है। इसके अलावा इंदौर में ं84 नए मरीज मिले और यहां कुल संख्या 7216 हो गई है।

राज्य में बीते 24 घंटों की अवधि में 13 मरीजों की मौत हुई और मौतों का आंकड़ा 857 तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 310 मौतें इंदौर में हुई है। भोपाल में अब तक 169 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा अब तक 21657 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 8454 है।

Tags:    

Similar News