मप्र में आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद

मप्र में आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद

IANS News
Update: 2020-03-14 14:00 GMT
मप्र में आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद
हाईलाइट
  • मप्र में आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद

भोपाल, 14 (आईएएनएस)। नोबल कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर मध्य प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्र और मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक के लिए तत्काल प्रभाव से बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

आयुक्त (महिला-बाल विकास) नरेश पाल कुमार ने शनिवार को सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वर्तमान में शालाओं का संचालन स्थगित होने के कारण सांझा चूल्हा कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों में नाश्ता और भोजन प्रदाय प्रभावित हुआ है। इसलिए आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज तीन से छह वर्ष के बच्चों को भी अन्य हितग्राहियों के साथ टेक होम राशन प्रदाय किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

ज्ञात हो कि इससे पहले स्कूल, कॉलेज आगामी आदेश तक के लिए बंद किए जा चुके हैं, वहीं सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है। अब आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का फैसला हुआ है।

Tags:    

Similar News