948 नए मामलों के साथ तेलंगाना में कोरोना के मामले ढाई लाख के पार

948 नए मामलों के साथ तेलंगाना में कोरोना के मामले ढाई लाख के पार

IANS News
Update: 2020-11-18 10:01 GMT
948 नए मामलों के साथ तेलंगाना में कोरोना के मामले ढाई लाख के पार
हाईलाइट
  • 948 नए मामलों के साथ तेलंगाना में कोरोना के मामले ढाई लाख के पार

हैदराबाद, 18 नवंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 948 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 2,59,776 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को ये जानकारी दी।

इसी दौरान राज्य में इस वायरस से 5 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,415 हो गई। यहां मृत्यु दर 0.54 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 1.5 प्रतिशत है।

ग्रेटर हैदराबाद में एक दिन में सबसे ज्यादा 200 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद नंबर आता है मेडचाल मल्काजगिरी, रंगारेड्डी जिलों का।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,607 मरीज इस वायरस से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,45,293 हो गई। रिकवरी रेट अब राष्ट्रीय औसत 93.5 प्रतिशत के मुकाबले 94.42 प्रतिशत हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, यहां फिलहाल 13,068 मरीज इस वायरस से सक्रिय रूप से बीमार हैं।

यहां एक दिन में मंगलवार को 42,433 सैंपल की जांच की गई। इसके साथ ही जांच की संख्या 49,72,407 हो गई। टेस्ट करने वालों में 18 सरकारी लैब, 50 गैर सरकारी लैब और 1,076 रैपिड एंटीजेन टेस्ट सेंटर हैं।

एसकेपी

Tags:    

Similar News