मप्र में कोरोना मरीज 1 लाख के पार

मप्र में कोरोना मरीज 1 लाख के पार

IANS News
Update: 2020-09-18 15:31 GMT
मप्र में कोरोना मरीज 1 लाख के पार
हाईलाइट
  • मप्र में कोरोना मरीज 1 लाख के पार

भोपाल 18 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख को पार पहुंच गई है। वहीं मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 1900 से आगे निकल गया है। इसके अलावा अब तक लगभग 77,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि, बीते 24 घंटों में 2552 मरीज और बढ़ने से राज्य में कुल मरीजों की संख्या अब एक लाख के पार हो गई है। इंदौर में बीते 24 घंटों में 396 मरीजों की संख्या बढ़ने से कुल मरीज 18,717 हो गई है। भोपाल में 224 नए मरीज आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 14,339 हो गई है। इसी तरह ग्वालियर व जबलपुर में भी दो सौ से ज्यादा मरीज बढ़े हैं।

बीते 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हुई है। अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 1901 हो गई है। दूसरी तरफ अब तक 76 हजार 952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 21,605 है।

एसएनपी/एएनएम

Tags:    

Similar News