कोरोनावायरस : लखनऊ में कुछ इलाके लॉकडाउन, होटल, ढाबे, कैफे 31 मार्च तक बंद

कोरोनावायरस : लखनऊ में कुछ इलाके लॉकडाउन, होटल, ढाबे, कैफे 31 मार्च तक बंद

IANS News
Update: 2020-03-20 14:01 GMT
कोरोनावायरस : लखनऊ में कुछ इलाके लॉकडाउन, होटल, ढाबे, कैफे 31 मार्च तक बंद
हाईलाइट
  • कोरोनावायरस : लखनऊ में कुछ इलाके लॉकडाउन
  • होटल
  • ढाबे
  • कैफे 31 मार्च तक बंद

लखनऊ, 20 मार्च (आईएएनएस)। कोरानावायरस के कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए शहर के कई इलाकों में लॉकडाउन कर दिया है। इसके अलावा 31 मार्च तक तक होटल, कैफे समेत कई प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए गए हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जारी आदेश में कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सारे बार, कैफे, लाउंज, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर आदि 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए हैं। लखनऊ में फूड स्टॉल, रेस्टोरेंट, ढाबे, जलपान गृह भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है।

इसके अलावा खुर्रम नगर (महानगर चौराहे से कुकरैल वन्य क्षेत्र प्रवेश द्वार तक, कंचना बिहारी मार्ग) कल्याणपुर, शिवानी विहार, अबरार नगर, कमला नेहरू नगर, विकास नगर, टेढ़ी पुलिया से गुलाचीन मंदिर से कपूरथला चौराहे तक, कपूरथला चौराहे से महानगर पीएसी गेट तक, महानगर पीएसी गेट से वायरलेस चौराहे से रहीम नगर चौराहे होते हुए खुर्रम नगर के दोनों तरफ का क्षेत्र कुकरैल नाले और टेढ़ी पुलिया कुर्सी रोड के बीच का समस्त क्षेत्र, जनपद लखनऊ के थाना विकास नगर, अलीगंज, महानगर, गुड़ंबा, इंदिरा नगर में स्थित समस्त कार्यालय, प्रतिष्ठान एवं संस्थान (हास्पिटल, फार्मेसिस्ट, मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी एवं अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित सामग्री जैसे- रसोई गैस, दूध, राशन आदि की दुकानों को छोड़कर) 23 मार्च तक अथवा अगले आदेश द्वारा घोषित तिथि तक के लिए बंद किए जा रहे हैं।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले दोपहर में आज बालीवुड गायिका कनिका कपूर में कोरोनावायरस पॉजटिव पाया गया है। इसके बाद पूरे शहर मे हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को चार लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने कहा, लखनऊ में शुक्रवार को चार और मरीजों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है।

इसके साथ ही लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दर्जनों की स्कैनिंग जारी है। इनकी संख्या में बढ़ोतरी तय है। उत्तर प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 23 पर पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News