गूगल ने नेस्ट सिक्योर अलार्म सिस्टम बंद किया

गूगल ने नेस्ट सिक्योर अलार्म सिस्टम बंद किया

IANS News
Update: 2020-10-20 12:00 GMT
गूगल ने नेस्ट सिक्योर अलार्म सिस्टम बंद किया
हाईलाइट
  • गूगल ने नेस्ट सिक्योर अलार्म सिस्टम बंद किया

सैन फ्रांसिस्को, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। गूगल ने अपने नेस्ट सिक्योर अलार्म सिस्टम को बंद करने का फैसला किया है। कम्पनी ने हालांकि कहा है कि मौजूदा यूजर्स के लएि यह सपोर्ट जारी रहेगा।

गूगल ने नेस्ट सिक्योर सिस्टम को 2017 में लॉन्च किया था। यह एक ऐसा सिस्टम था, जो लोगों को घरों में सेंधमारी के दौरान जानकारी देता था।

यह सिस्टम एक मोबाइल ऐप के जरिए काम करता था और इसी के जरिए यूजर्स को अलर्ट मिलते थे और वे इस पूरे सिस्टम को घर से बाहर रहते हुए एभी कंट्रोल कर सकते थे।

नेस्ट कंट्रोल सिस्टम की शुरुआती कीमत 499 डॉलर थी लेकिन बाद में कम्पनी ने इसकी कीमत घटाकर 399 डॉलर कर दी थीछ

--अईएएनएस

जेएनएस

Tags:    

Similar News