कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में 2 नये मामले, सीआरपीएफ जवान सहित 14 मरीज स्वस्थ

कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में 2 नये मामले, सीआरपीएफ जवान सहित 14 मरीज स्वस्थ

IANS News
Update: 2020-05-10 14:30 GMT
कोविड-19 : गौतमबुद्धनगर में 2 नये मामले, सीआरपीएफ जवान सहित 14 मरीज स्वस्थ

गौतमबुद्धनगर, 10 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में रविवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए,लेकिन जिले में राहत की बात यह है कि रविवार को कुल 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस गए हैं।

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे ने बताया, 33 रिपोर्ट की जांच की गई थी जिसमे 31 रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं जो 2 नये कोरोना संक्रमित मामले आये हैं, उनमें एक 40 वर्षीय पुरुष और एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो कि नोएडा सेक्टर 22 की निवासी है।

आज शारदा अस्पताल से 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इन सभी की कल रात रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। डिस्चार्ज किए गए मरीजों में 6 महिला मरीज हैं, जिनकी उम्र 24 वर्ष,10 वर्ष है वहीं 12 वर्ष, 30 वर्ष ,12 वर्ष और 35 वर्ष है। साथ ही 8 पुरुष मरीज जिनकी उम्र 48 वर्ष, 50 वर्ष है वहीं 10 वर्ष, 44 वर्ष 30 वर्ष और 22 वर्ष 30 वर्ष और 27 वर्ष है। रविवार को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में 6 बच्चे सहित सीआरपीएफ के जवान सत्यवीर भी शामिल हैं।

शारदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष निरंजन ने कहा, हमलोग मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं, वहीं जिले का पूरा प्रशासन अपने जी-जान से देश इस महामारी से निपटने के लिए अपने तन मन से उपलब्ध है।

अब गौतमबुद्धनगर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 218 हो गई है, जिसमें 2 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं अब तक135 मरीज ठीक हो कर अपने घर वापस चले गए हैं। साथ ही जिले में अब 81 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News