वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 5.85 करोड़ हुए

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 5.85 करोड़ हुए

IANS News
Update: 2020-11-23 04:31 GMT
वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 5.85 करोड़ हुए
हाईलाइट
  • वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 5.85 करोड़ हुए

वाशिंगटन, 23 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5.85 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मौतें 13,86,000 से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, वैश्विक स्तर पर कुल मामले 5,85,42,174 हो गए हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 13,86,454 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, कोविड-19 से प्रभावित होने वाले देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। यहां संक्रमण के 1,22,26,643 मामले और 256,741 मौतें दर्ज की गई हैं।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 9,095,806 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 133,227 है।

वहीं 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देशों में ब्राजील (6,071,401), फ्रांस (2,191,180), रूस (2,071,858), स्पेन (1,556,730), ब्रिटेन (1,515,802), अर्जेंटीना (1,370,366), इटली (1,408,868), कोलंबिया (1,248,417) और मेक्सिको (1,025,969) हैं।

कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील है। यहां 169,183 मौते दर्ज की गई हैं।

वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देशों में मेक्सिको (100,823), ब्रिटेन (55,120), इटली (49,823), फ्रांस (48,807), ईरान (44,802), स्पेन (42,619), अर्जेंटीना (37,002), रूस (35,838), पेरू (35,549), कोलंबिया (35,287) और दक्षिण अफ्रीका (20,903) हैं।

--आईएएनस

एमएनएस-एसकेपी

Tags:    

Similar News