बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हुई

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हुई

IANS News
Update: 2020-04-11 19:00 GMT
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 हुई

पटना, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। राज्य में शनिवार को चार लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को नवादा जिले और बेगूसराय के दो-दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।

उन्होंने बताया कि नवादा में 45 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय लड़की पॉजिटिव पाए गए, जबकि बेगूसराय में दो पुरुषों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इन दोनों की उम्र क्रमश: 40 और 63 साल बताई जा रही है। ये सभी पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, सात मुंगेर से, पटना और गया से पांच-पांच, बेगूसराय से सात, गोपालगंज से तीन, नालंदा से दो एवं नवादा तीन तथा सारण, लखीसराय एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।

उल्लेखनीय है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी कोरोना संक्रमित एक मरीज की 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गई थी।

Tags:    

Similar News