क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ ओप्पो रेनो 4 प्रो भारत में लॉन्च

क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ ओप्पो रेनो 4 प्रो भारत में लॉन्च

IANS News
Update: 2020-07-31 13:00 GMT
क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ ओप्पो रेनो 4 प्रो भारत में लॉन्च
हाईलाइट
  • क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ ओप्पो रेनो 4 प्रो भारत में लॉन्च

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। स्मार्टफोन निर्माण कंपनी ओप्पो ने शुक्रवार को भारत में रेनो सीरीज में नए स्मार्टफोन रेनो 4 प्रो को क्वॉड-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है जिसकी कीमत 34,990 रुपये है।

स्मार्टफोन में 6.5 इंच की सुपर एमोलेड 3डी बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन दी गई है जो 90 हट्र्ज के डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 180 हट्र्ज तक के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

स्मार्टफोन को कई कैशबैक ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जाएगा और साथ ही क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर अगर कोई इस फोन को खरीदता है तो नौ महीने तक की अवधि के लिए इसमें नो-कॉस्ट ईएमआई के विकल्प दिए जाएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि ओप्पो स्मार्टवॉच पर 5-7 अगस्त के बीच ओप्पो रेनो प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

डिवाइस में पीछे चार कैमरे हैं जिसमें 48एमपी का मेन कैमरा, 8एमपी अल्ट्रावाइड सेंसर, एक 2एमपी डेप्थ सेंसर और एक 2एमपी मैक्रो सेंसर मौजूद है।

इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए भी इसमें 32एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रेनो 4 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी एसओसी से लैस है और यह डिवाइस 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

स्मार्टफोन में एक 4000एमएएच की बैटरी है जो 65वार्ट फ्लैश चार्जिग को सपोर्ट करता है और यह कलरओएस 7.2 पर चलता है।

Tags:    

Similar News