मप्र में आठवीं तक के स्कूल नए साल में खुलने के आसार

मप्र में आठवीं तक के स्कूल नए साल में खुलने के आसार

IANS News
Update: 2020-11-29 05:30 GMT
मप्र में आठवीं तक के स्कूल नए साल में खुलने के आसार
हाईलाइट
  • मप्र में आठवीं तक के स्कूल नए साल में खुलने के आसार

भोपाल, 29 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पहली से आठवीं तक के स्कूल नए साल में ही खुल पाएंगे। राज्य सरकार ने इन स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है ।

राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने अब 31 दिसंबर तक पहली से आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। शनिवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि पूर्व में आठवीं तक के स्कूल 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था, अब विद्यालय 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। बच्चों की डिजिटल मोड में ही पढ़ाई जारी रखने के लिए लर्निग कक्षाएं जारी रखी जाएंगी।

इसी आदेश में आगे कहा गया है कि नवमीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के शंका-समाधान के लिए स्कूल नियमित रुप से पूर्व निर्धारित समय तक खुलेंगें। विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए नियमित संख्या में ही बुलाया जा सकता है। इसके लिए छात्रों को तय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पालकों की सहमति आवश्यक होगी।

 

एसएनपी

Tags:    

Similar News